गार्ड समेत 4 को गोली मारी, दिनदहाड़े कैश वैन से लूट ले गए नोटों से भरा बक्शा

मिर्जापुर

एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन को लूटने से पहले बदमाशों ने गार्ड, कैशियर समेत चार लोगों पर गोली चलाई. इस वारदात में गार्ड की मौत हो गई जबकि तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.लगभग 39 लाख रुपये थे. गोली लगने की वजह से गार्ड की मौत हो गई है. ये मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर बदली कटरा है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 2 मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. जब कैश वैन के गार्ड जय सिंह द्वारा बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों द्वारा गार्ड जय सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.लूट की वारदात के बाद डीआईजी, एसपी एडिशनल और एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. लूट, फायरिंग और कैश लूटने का वीडयो सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है कि कैशियर एलआईसी के 39 लाख रुपये लेकर कैश वैन से एक्सिस बैंक में जमा करने आ रहे थे.पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी जांच की जा रही है कि कितने की लूट हुई है. अब इसका पता किया जा रहा है.

Exit mobile version