Chhattisgarh कैडर के 4 आईएएस ऑफिसर को केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी लेवल की मिली जिम्मेदारी, जानिए

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईएएस ऑफिसर को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है। जिनमें 1994 बैंच के मनोज पिंगुआ, विकासशील, निधि छिब्बर और रिचा शर्मा शामिल हैं।

Crime: अपराधियों के हौसले बुलंद….कपड़ा कारोबारी की गला रेतकर हत्या…नाले में मिला शव..घर में मचा कोहराम

(Chhattisgarh) इनमें से विकासशील, निधि छिब्बर और रिचा शर्मा इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं. जबकि मनोज पिंगुआ ही छत्तीसगढ़ में प्रमुख सचिव के पद में सेवा दे रहे हैं।

Ambikapur: पुलिस की बड़ी कार्रवाई…नशे के कारोबार करने वाले बड़े सौदागरों को पकड़ा…20 सालों से कर रहे थे कारोबार

(Chhattisgarh) कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी ने देश भर के 30 आईएएस अधिकारियों के नामों को एडिशनल सेक्रेटरी लेवल के लिए मंजूरी दी है।

Exit mobile version