Chhattisgarh में कोरोना से 4 मौत, 1413 नए केस, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1413 नए केस मिले हैं। जबकि 4 मौत हुई है। जो कि राहतभरी खबर है। प्रदेश में आज 1228 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। (Chhattisgarh) प्रदेश में कुल एक्टिव केस 17488 रह गये हैं।

(Chhattisgarh) रायपुर में आज 224 कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 141, राजनांदगांव में 78, बालोद में 45, बेमेतरा में 17, कबीरधाम में 24, धतमरी  46, बलौदाबाजार में 39, महसामुदे में 88, गरियाबंद में 21, बिलासपुर में 147, रायगढ़ में 123, कोरबा में 84, जांजगीर में 50, सरगुजा में 61, कोरिया में 33, सूरजपुर में 69, बलारामपुर में 22, जशपुर में 50, कोंडगांव में 10 मरीज मिले हैं।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने बाबा गुरू घासीदास जयंती पर की ऐतिहासिक घोषणाएं, जानिए

प्रदेश में आज दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर और सरगुजा में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

Exit mobile version