श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार शव बरामद किए गए। इसमें 15 और 19 वर्षीय प्रेमी युगल और 35 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरुष के शव पुलिस ने बरामद किये। पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है।
लापता प्रेमी युगल का शव बरामद
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया,‘‘ जिले में सोनवा थाना क्षेत्र के मोहरनिया गांव से सुमन (15) एवं रिंकू (19) पिछले कई दिनों से लापता थे। 26 दिसंबर को दोनों अपने घरों से लापता हुए और 28 दिसम्बर को इनके परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। शनिवार सुबह दोनों के शव गांव के एक कुंए में मिले।” एसपी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। माना जा रहा है कि दोनों ने कुंए में कूदकर खुदकुशी कर ली होगी। उन्होंने कहा, “शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारण का खुलासा हो सकेगा।”