हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिला के आलमंडा एवं कांटापाली के बीच रविवार देर शाम हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद 39 ट्रेनों की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। हादसा स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। विजयनगरम की एसपी दीपिका ने जानकारी दी है कि 13 मृतकों में से 7 का परिचय मिल गया है।
इस संबंध में सोमवार को पूर्व तट रेलवे की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। फिलहाल आज रद्द आठ ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है।
- दिनांक 30.10.2023 को भुवनेश्वर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
- दिनांक 30.10.2023 को विशाखापट्टनम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
- दिनांक 30.10.2023 को विशाखापट्नम से छूटने वाली गाड़ी संख्या 07470 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर रद्द रहेगी।
- दिनांक 30.10.2023 को पलासा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 07471 पलासा-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 30.10.2023 को विशाखापत्तनम से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08583 विशाखापत्तनम-तिरुपति रद्द रहेगी।
- दिनांक 31.10.2023 को तिरुपति से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08584 तिरुपति-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 30.10.2023 को बरहमपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18525 बरहमपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 30.10.2023 को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18526 विशाखापट्टनम-बरहमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।