Corona Omicron: भारत के 17 राज्यों में ओमिक्रॉन के 358 नए केस, 144 हुए स्वस्थ, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

नई दिल्ली।  (Corona Omicron) केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को कहा कि भारत के 17 राज्यों में ओमिक्रॉन  के 358 मामले सामने आए हैं। इनमें से 117 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 121 लोग जो विदेश से लौटे हैं. उनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। जबकि 44 लोगों का कोई विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था। वर्तमान में उन 18 अन्य लोगों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है जिन्होंने ओमिक्रॉन वेरिएंट का जांच कराया है और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके अलावा ओमिक्रॉन से संक्रमित 87 रोगी वैक्सीनेटेड है। जिनमें से 2 संक्रमितों ने वैक्सीन की एक डोज लगवाई है। जबकि 7 ने अब तक कोई टीका नहीं लगवाया है.

Raipur : मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ‘क्रिसमस‘ पर्व की दी बधाई, कहा- यीशु के संदेश दीन-दुखियों की मदद और समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिखाए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 187 में से 73 प्रतिशत का विदेश यात्रा से वापस भारत लौटे हैं. जबकि 70 प्रतिशत मरीज संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए. 91 प्रतिशत वैक्सीनेटेड है.

कोविड -19 मामलों में वृद्धि और ओमिक्रॉन वेरिएंट पर चिंताओं के मद्देनजर राजेश भूषण ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Exit mobile version