chhattisgarh में आज कोरोना के 324 नए केस, 2 मरीजों की मौत, 263 मरीजों ने भयावह बीमारी से जीती जंग

रायपुर. (chhattisgarh )छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही  मौत के आंकड़े भी छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं. आज प्रदेश में 324 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस भयावह बीमारी से 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस बीच राहत भरी बात यह है कि 263 मरीज कोरोना से ठीक होकर वापस घर लौटे हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 109, राजनांदगांव से 58, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार से 18, सुकमा से 18, दुर्ग से 17, कवर्धा से 15, बस्तर से 14, धमतरी से 11, बिलासपुर से 9, गरियाबंद से 7, कांकेर से 7, नारायणपुर से 5, बीजापुर से 4, जशपुर से 4, बालोद से 2, बेमेतरा से 2, धमतरी से 2, कोरबा से 2, जांजगीर से 2, कोरिया से 2, बलरामपुर से 2, दंतेवाड़ा से 2, मुंगेली से 1, सरगुजा से 1, सूरजपुर से 1 और अन्य राज्य से 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 11743 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 8582 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 89 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 3072 मरीजों का उपचार जारी है।

Exit mobile version