रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 319 नए मरीज मिले है। जबकि 123 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज ने दम तोड़ दिया है।
आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 46, राजनांदगांव से 31, बालोद से 18, बेमेतरा से 5, कबीरधाम से 4, रायपुर से 23, धमतरी से 20, बलौदाबाजार से 3, महासमुंद से 13, गरियाबंद से 9, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से 3, कोरबा से 5, जांजगीर- चांपा से 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, सरगुजा से 23, कोरिया से 9, सूरजपुर से 15, बलरामपुर से 12, जशपुर से 9, बस्तर से 9, कोंडागांव से 11, सुकमा से 1, कांकेर से 20, नारायणपुर से 10 और बीजापुर से 4 शामिल है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 71 हजार 802 हो गई है, जिसमें से 1725 एक्टिव मामला है। जबकि 11 लाख 55 हजार 983 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14094 मरीजों की जान चली गई है।