फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने एक डॉक्टर के किराए के कमरे से 300 किलोग्राम RDX, एक AK-47 राइफल और 84 कारतूस बरामद किए हैं। इस बड़ी कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस को शक है कि आरोपी डॉक्टर के तार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अनंतनाग निवासी डॉक्टर मुजाहिल शकील को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान फरीदाबाद में उसके किराए के कमरे का खुलासा हुआ। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कमरे से 14 बैग मिले हैं, जिनमें आरडीएक्स, कारतूस और केमिकल रखे गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि डॉक्टर ने यह कमरा तीन महीने पहले किराये पर लिया था, लेकिन वह यहां कभी नहीं रहा। उसने मकान मालिक को यह कहकर कमरा किराये पर लिया था कि वह सिर्फ “सामान रखना चाहता है”।
छापेमारी के दौरान मौके पर 10 से 12 पुलिस वाहन पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया गया। फिलहाल डॉक्टर मुजाहिल शकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क चार राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात तक फैला हो सकता है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक फरीदाबाद तक कैसे पहुंचा और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।
