रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर अंचल अब तेजी से शांति और विकास की ओर बढ़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण बुधवार को बीजापुर में देखने को मिला, जब 81 लाख रुपए के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारी सरकार की नवीन पुनर्वास नीति, नियद नेल्ला नार योजना और सुरक्षा बलों की सतत कार्रवाई का प्रत्यक्ष परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार ने बस्तर के लोगों का विश्वास जीता है। सरकार की नीतियों और सुरक्षा बलों की दृढ़ रणनीति के चलते माओवादी संगठन लगातार कमजोर हो रहे हैं और बड़ी संख्या में नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर अंचल अब भय और हिंसा की छाया से निकलकर विकास की ओर बढ़ रहा है। जिन इलाकों में कभी नक्सलियों का दबदबा था, वहाँ अब सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नई रोशनी पहुँच रही है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भी अब राज्य सरकार की पुनर्वास योजनाओं के जरिए सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।
उन्होंने दोहराया कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास और शांति की मुख्यधारा से जुड़ेंगे।