अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर 3 सड़क हादसे, 12 घंटे में 5 लोगों की मौत

अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग (NH-43) पर 12 घंटे के भीतर हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसों ने कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं।

पहला हादसा शुक्रवार सुबह बिशुनपुर में हुआ। याहंपर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती और उनके तीन महीने के बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में सुनील लकड़ा (35), उनकी पत्नी अस्मतिया (28) और मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार बच्चे को निमोनिया के इलाज के लिए अंबिकापुर ले जा रहा था। दूसरा हादसा शाम को रघुनाथपुर चौकी के सामने हुआ। यहां पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार शंकर नागेश (35) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो चला रहा आर्मी जवान तरसुश खलखो हादसे के बाद भागकर पुलिस चौकी में छिप गया।

तीसरा हादसा शुक्रवार देर शाम प्रतापगढ़ पुल के पास हुआ। यहां पर खड़ी पिकअप से बाइक सवार सुलेश माझी (20) की टक्कर हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुख की बात ये है कि सुलेश के बड़े भाई की शादी थी और उसी दिन घर में मंडप का कार्यक्रम था। हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस तीनों हादसों की जांच कर रही है। हादसों का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है।

Exit mobile version