अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से 3 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

जालंधर। रविवार रात जालंधर के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया जब ICU में 2 मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई। इस दौरान 3 गंभीर मरीजों अर्चना (15), अवतार लाल (32) और राजू (30) की मौत हो गई। जबकि 2 मरीजों को समय रहते बचा लिया गया। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

जानकारी मिलते ही सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और डीसी हिमांशु अग्रवाल अस्पताल पहुंचे। मंत्री ने डॉक्टरों संग बैठक की और स्वतंत्र जांच टीम गठित करने का ऐलान किया। टीम सोमवार को जांच करेगी और रिपोर्ट सीधे सेहत मंत्री को सौंपेगी। मृतकों में अर्चना को सर्पदंश, अवतार लाल को नशे की ओवरडोज और राजू को टीबी के इलाज के लिए भर्ती किया गया था। एमएस डॉ. राज कुमार ने बताया कि 9 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है, जो 2 दिन में रिपोर्ट देगी।

डीसी ने भी कहा कि जांच से स्पष्ट होगा कि मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं या मरीजों की गंभीर स्थिति के कारण। वहीं, सेहत मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देर रात BJP नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू भी अस्पताल पहुंचे और सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version