किकलेर पहाड़ी के पास 3 किग्रा का IED बरामद, BDS टीम ने किया निष्क्रिय 

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। गंगालूर बीजापुर रोड पर रेडडी चौक से आगे किकलेर पहाड़ी के पास 3 किग्रा का IED बरामद किया गया है। माओवादियों द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए मुख्य सड़क से लगी पगडंडी पर IED लगाया गया था। 

सीआरपीएफ 85 बटालियन एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा डि-माईनिंग कार्यवाही के दौरान आईईडी बरामद किया गया। BDS बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया। 

Exit mobile version