तेज रफ़्तार टेलर की चपेट में आकर 3 युवतियों की मौत, ट्रेलर चालक फरार

चुड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। जिले में हीट एंड रन का मामला सामने आया हैं…तेज रफ़्तार टेलर की चपेट से तीन युवती की दर्दनाक मौत हो गई है..
ठोकर मारने के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया..बताया जा रहा है कि तीनों मृतिका पुलिस आरक्षक की तैयारी कर रही थी..जिनकी पहचान
आरक्षक की तैयारी कर रही दो बालिका सहित एक महिला की मौत,,बिंदिया बरेठ (21), महिला अकांक्षा बरेठ (22), पड़ोसी सीमा भैना
(22) के रुप में हुई है.

Exit mobile version