3 महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 5 लाख की इनामी डिप्टी कमांडर भी शामिल

कमलेश हिरा@पखांजूर। जिले में 5 लाख की इनामी डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. तीनों महिला नक्सलियों पर 7 लाख का इनाम घोषित था. इन नक्सली महिलाओं ने 94 बटालियन बीएसएफ के DIG के समक्ष आत्मसमर्पण किया. ये नक्सली लंबे समय से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय थे. आत्मसमर्पित नक्सलियों में मोती पोयाम उर्फ़ यमला (25 वर्ष), संचिला मंडावी (21 वर्ष) और लख्मी पददा (20 वर्ष) हैं. बता दें कि मोती पोयाम पर 5 लाख, संचिला मंडावी और लख्मी पददा पर 1-1 लाख रुपये की इनामी राशि घोषित था.

Exit mobile version