रायपुर। रायपुर के तिल्दा नेवरा इलाके में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए 3 लोगों को पकड़ा है। आरोपी एक घर में बैठकर मोबाइल से Gajanand ऐप के जरिए सट्टा चला रहे थे।
पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को जानकारी मिली थी, जिसके बाद रेड कर आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार लोगों के नाम खुबीराम पटेल, सोनू सेन और सोनू सिंह हैं। पुलिस ने इनके मोबाइल से ऑनलाइन सट्टे के सबूत मिले और 60 हजार रुपये का सामान जब्त किया। साथ ही 228 बैंक अकाउंट को भी सीज किया गया है। इससे पहले भी इसी ऐप से सट्टा खिलाने वाले एक युवक को पकड़ा गया था।