कांग्रेसी नेता के हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

दुर्ग. नारायणपुर जिले में ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम बैस के हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 6 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी इस मामले में हो चुकी है। गिरफ्तारी की पुष्टि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर नारायणपुर के लिए रवाना किया गया है. दुर्ग पुलिस ने यह गिरफ्तारी नारायणपुर पुलिस के साथ मिलकर की है. वहीं आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेंगी। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जबकि हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है।

Exit mobile version