रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा से प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सलियों के 2500 परिवारों को आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40-40 हजार रुपए की पहली किस्त दी गई। इस कार्यक्रम में कुल 10 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में सीधे अंतरित किए गए।
यह योजना खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार ने 15,000 नए आवासों की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय से वर्चुअली 17 जिलों के लाभार्थियों से जुड़कर उन्हें इस अवसर की बधाई दी और आवास निर्माण में तत्परता से काम करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “नक्सल प्रभावित परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। पक्का घर मिलने से इन परिवारों को न सिर्फ सुरक्षित जीवन मिलेगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।” कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।