रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में गंदा और विषैला पानी पीने से मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। खुशबू नगर बड़े उरला में बीते तीन-चार दिनों के भीतर करीब 25 गायों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में स्थित नवभारत फ्यूज (बारूद फैक्ट्री) से केमिकल युक्त पानी बाहर निकल रहा है, जिसे पीने से मवेशियों की जान गई है। वार्ड-13 की पार्षद और लोक निर्माण सभापति सुशीला हरबंश ने इस घटना को लेकर अभनपुर एसडीएम और नगर पालिका अधिकारी को शिकायत सौंपी है। उन्होंने मांग की है कि फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त गंदे पानी की निकासी को तुरंत बंद कराया जाए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी, सीएमओ सौरभ शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और स्थिति की पुष्टि की। फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी कर दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि फैक्ट्री ने चरागाह भूमि पर भी अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे मुक्त कराया गया। अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि गायों की मौत की पुष्टि फोटो और वीडियो से हुई है। गुरुवार को तहसीलदार जांच के लिए भेजे जाएंगे। पशु चिकित्सा अधिकारी से मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट मांगी गई है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।