Ambikapur नगर निगम क्षेत्र में 24 घंटे पानी देने की योजना फेल,बूंद- बूंद पानी को तरसे वार्डवासी

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में 24 घंटे पानी देने की योजना फेल नजर आ रही है. अमृत मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से पाइप लाइन बिछाकर शहर में पानी देने की बात निगम सरकार द्वारा कहीं गई थी, लेकिन नगर निगम के कई ऐसे वार्ड हैं जहां पानी की उपलब्धता भगवान भरोसे चल रही है।

दरअसल अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के खटीक मोहल्ला में 3 दिनों से पानी सप्लाई बंद है। जिसकी वजह से जनजीवन पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। जहां मोहल्लेवासियों को 3 दिनों से पानी नहीं आने की वजह से नहाने,कपड़ा धोने सहित अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर निगम खानापूर्ति के लिए टैंकरों में पानी भरकर वार्डों में भेज कर अपना पल्ला झाड़ रही है, लेकिन वार्डवासियों को जो उम्मीदें अमृत मिशन योजना के तहत दिखाई गई थी वह योजना नगर निगम की फेल होती नजर आ रही है। अब देखना होगा कि कब तक इन वार्डों में पानी सप्लाई हो पाता है।

Exit mobile version