नई दिल्ली। सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 की विनर बन गई हैं. मिसेज वर्ल्ड का ताज जीतकर उन्होंने 21 साल का इंतजार खत्म कर दिया है. सरगम कौशल की जीत पर सेलेब्स और फैंस बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम किया था.
मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज जीतने के बाद सरगम कौशल को सेलेब्स से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं. अदिति गोवित्रीकर, सोहा अली खान, विवेक ओबेरॉय, और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सरगम को जीत की बधाई दी है. अदिति गोवित्रीकर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, इस जर्नी का हिस्सा बन कर खुश हूं. 21 साल बाद ताज वापस आया है. आपको दिल से बधाई. 2001 में अदिति गोवित्रीकर ने ये ताज अपने नाम करके देश का मान बढ़ा दिया था.