रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर दी जान

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर जेल व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल के भीतर विचाराधीन एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुनील महानंद के रूप में हुई है, जिसने जेल के बड़े गोल 5 नंबर बैरक में यह कदम उठाया। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना शाम करीब 6 बजे की है। जब जेल कर्मचारियों ने बैरक के भीतर सुनील महानंद को फांसी पर लटका देखा तो तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और गंज थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।

मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सुनील को जेल के भीतर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे मानसिक रूप से वह काफी परेशान था। परिजनों का आरोप है कि जेल में हो रही प्रताड़ना और अमानवीय व्यवहार के चलते ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

घटना के बाद जेल की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। आखिर कड़ी सुरक्षा के बीच विचाराधीन कैदी के पास फांसी लगाने का सामान कैसे पहुंचा, इस पर जांच की मांग उठ रही है। गंज थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। वहीं, जेल प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Exit mobile version