गरियाबंद। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालु डिग्गी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। इस ऑपरेशन में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं।
अब तक कुल 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। साथ ही, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के एक जवान को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है। सभी मारे गए नक्सलियों की बॉडी को एक जगह इकट्ठा किया जा रहा है।
खबर है कि बीती रात भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेर लिया है और ऑपरेशन को तेज किया गया है।