साय सरकार के 2 साल: जनविश्वास से जनकल्याण तक,समग्र विकास की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन्स में आयोजित प्रेसवार्ता में सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और जनता के विश्वास ने छत्तीसगढ़ को तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है।

उन्होंने बताया कि सरकार बनने के दूसरे दिन ही 18 लाख से अधिक जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए। किसानों के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी जारी रखकर खेती को लाभकारी बनाया गया है।

महिला सशक्तीकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता दी जा रही है। डीबीटी के माध्यम से अब तक 14,306 करोड़ रुपये की 22 किस्तें जारी की गई हैं।

तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपये किया गया है, जिससे 13 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। युवाओं के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है, पीएससी प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी गई है और 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती जारी है।

माओवाद के विरुद्ध निर्णायक अभियान चलाया गया है दो वर्ष में 505 नक्सली न्यूट्रलाइज हुए, 2386 ने आत्मसमर्पण किया और 1901 गिरफ्तार किए गए। बस्तर में नियद नेल्ला नार योजना से गांवों तक राशन, बिजली, सड़क, आधार और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं पहुँची हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योग, व्यापार और अधोसंरचना विकास में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। नई औद्योगिक नीति, 7.83 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 37 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और 47 हजार करोड़ की रेल योजनाएं तेजी से प्रगति पर हैं।

एयर कनेक्टिविटी का विस्तार, जल जीवन मिशन के तहत 40 लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल और 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी जैसी पहलें जनहित में ऐतिहासिक सिद्ध हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन, सुरक्षा और विकास के साथ छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में स्थापित करना लक्ष्य है। उन्होंने मीडिया और जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की पूरी निष्ठा से सेवा करती रहेगी।

Exit mobile version