प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल, प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट की तैयारी

शिवेंदु त्रिवेदी@सुकमा। जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रांतर्गत कैम्प डब्बामरका से जिला बल, सीआरपीएफ 217 वाहिनी एवं कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त पार्टी सालातोंग में रोड निर्माण सुरक्षा ड्यूटी हेतु रवाना हुए थे। अभियान के दौरान लगभग 10:15 बजे सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल होने की सूचना है। घायल जवान को प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट की जा रही है। विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। आस पास क्षेत्र में पुलिस बल और सीआरपीएफ/ कोरबा द्वारा सर्च की करवाई जारी है।

Exit mobile version