संदेश गुप्ता@धमतरी। (2 accused arrested with liquor) नए एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर धमतरी पुलिस एक्शन मोड पर आ चुकी है और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है
(2 accused arrested with liquor) मुखबिर सूचना पर चौकी बिरेझर पुलिस टीम के द्वारा के साथ ग्राम दरबा में दबिश दी गई। आरोपी हेमलाल साहू उर्फ़ सोनू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 21 वर्ष साकिन दरबा चौकी बीरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी के कब्जे से क्रीम रेड कलर के थैला में 36 पौवा देसी मदिरा मसाला कीमती 3600 रुपये बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
(2 accused arrested with liquor) वही चौकी बिरेझर पुलिस की दूसरी टीम के द्वारा ग्राम दर्रा में आरोपी भूखे लाल ध्रुव पिता डेरहा राम ध्रुव उम्र 46 वर्ष साकिन ग्राम दर्रा चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी को अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 22 पौवा देसी मदिरा मसाला एवं 400 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई