चेकिंग के दौरान कार से 2.27 करोड़ बरामद, मंडला से रायपुर आ रहे थे युवक, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

कवर्धा। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। एक कार से पुलिस ने बड़ी रकम यानी कि 2.27 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार तीन युवक मंडला से रायपुर आ रहे थें तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका और उसकी जांच की। चेकिंग के दौरान कार से 2.27 करोड़ रुपए पुलिस ने बरामद किए। जब पुलिस ने युवकों से पैसों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वे नहीं दिखा पाए। जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, वहीं पैसा कहां से और किसके लिए लेकर आ रहे थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं। इस संबंध में तीनों से पूछताछ जारी हैं।

Exit mobile version