बीजापुर। छत्तीसगढ़ के अंड्री इलाके में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बीजापुर लाए गए हैं। बस्तर आईजी, डीआईजी और एसपी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। 26 में से 18 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है, जिन पर कुल 53 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने बरामद किए गए अत्याधुनिक हथियारों का भी निरीक्षण किया।
मुठभेड़ में शहीद हुए जवान राजू ओयामी को ससम्मान अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राजू ओयामी ने 2020 में आत्मसमर्पण किया था और इसके बाद एंटी नक्सल ऑपरेशन में भाग ले रहे थे। उनकी शहादत को हम हमेशा याद रखेंगे। हम किसी भी हाल में उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे।”
राजू का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा :आईजी
आईजी ने यह भी कहा कि राजू ओयामी का परिवार नक्सली इलाके में रहता है और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आईजी ने आश्वासन दिया कि उनकी शहादत की क़ीमत चुकाई जाएगी और शांति, विकास और सुरक्षा के लिए काम जारी रहेगा।