Janjgir-Champa के 17 मजदूर हुए रिहा, कुछ दिन पहले वीडियो हुआ था वारयल, श्रम अधिकारी ने लिया एक्शन, घर वापसी के लिए टिकट की व्यवस्था

जांजगीर-चांपा।  जिले के 17 मजदूरों को जम्मू कश्मीर के ईट भट्टा में बंधक बनाए जाने के मामले का खुलासा हुआ है.  परिजनों से कोसों दूर फंसे इन 17 मजदूरों को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाते हुए उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई. घर वापसी के लिए गरीबों की टिकट व्यवस्था की गई.

श्रम अधिकारी ने लिया एक्शन

चांपा सिवनी गांव के 17 महिला-पुरुष और बच्चों को जम्मू कश्मीर के मारजाली रजित ईंट भट्ठा में बैठक बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होते ही मामले को संज्ञान में लेते हुए जांजगीर-चांपा जिले के श्रम अधिकारी ने एक्शन लिया. उन्होंने दावा किया है कि मजदूरों को अपराधियों की चंगुल से छुड़ाकर उनका वापसी का टिकट करवाया गया है.

Exit mobile version