कवर्धा पिकअप हादसा: 17 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार, लोगों की आंखे हुई नम, गृहमंत्री भी रहे मौजूद

कबीरधाम। जिले में बीते रविवार को एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दिन बाद सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। 17 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। जब 17 लोगों की चिंताएं एक साथ जल रही थी तो उस वक्त गांव में गमगीन माहौल था। वहीं दो महिलाओं का अंतिम संस्कार उनके ससुराल में किया गया। सभी मृतक पंडरिया के ग्राम सेमरहा के रहने वाले हैं। मृतकों के अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी मौजूद रही। वहीं मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया।

गौरतलब है कि 20 मई को कवर्धा जिले के कुकदुर थाना इलाके के बाह पानी गांव में खौफनाक हादसा हो गया था. इस हादसे में 19 मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर संख्या महिलाओं की थी. यह दुर्घटना उस वक्त हुई थी जब पिकअप वाहन तेज रफ्तार में मजदूरों को लेकर वापस लौट रहा था. इस दौरान ढाल पर ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह कई फीट नीचे खाई में पलट गई. उस वक्त गाड़ी में 30 से 35 लोग लोग सवार थे.

घटना होते ही पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया था. नेताओं से लेकर अधिकारी तक आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हादसे से वक्त ड्राइवर ने सबसे बोला कूदो, तो, जो पुरुष थे, वो कूद गए, लेकिन महिलाएं नहीं कूद सकीं. इसलिए इस हादसे में मृत महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इसके बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और सभी को अस्पताल भिजवाया गया.

Exit mobile version