16 साल की नाबालिग छात्रा से रेप, पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में 16 साल की नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने आया हैं। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर अपने पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी ने उसे उसके दोस्त के कमरे में दुष्कर्म किया। आरोपी के उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के कारण छात्रा अपनी परीक्षा में असफल हो गई। आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो मोबाइल में बनाया और उसे धमकी दी कि अगर उसने उसका साथ नहीं दिया, तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। इसके अलावा, आरोपी ने केस दर्ज कराने पर उसके परिवार को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version