रायपुर में 15 युवकों ने युवक को पीटा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल…

रायपुर। रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के साइंस सेंटर रोड पर रविवार को 10-15 युवकों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने युवक पर लात-घूंसों के साथ कड़े से भी वार किया।

बताया जा रहा है कि मामला आपसी रंजिश का है। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है।

पंडरी थाना प्रभारी कमलेश देवांगन ने कहा कि किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और पुलिस गश्त कमजोर है।

Exit mobile version