इस जिले में 15 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए सूची

बिलासपुर। जिले में करीब 15 पुलिसकर्मियों के तबादले हुए है। जिसका आदेश पारित हो चुका है। आदेश के तहत सभी 15 पुलिसकर्मियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। 

इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

इंस्पेक्टर सुरेंद्र स्वर्णकार थाना प्रभारी 

इंस्पेक्टर नरेश चौहान थाना प्रभारी सीपत

इंस्पेक्टर हरीश तांडेकर थाना प्रभारी हिर्री

इंस्पेक्टर विवेक कुमार पांडे थाना प्रभारी पचपेड़ी

इंस्पेक्टर अभय सिंह बैस थाना प्रभारी चकरभाठा

इंस्पेक्टर सईद अख्तर यातायात

इंस्पेक्टर नवीन देवांगन यातायात

इंस्पेक्टर युगल किशोर नायक थाना प्रभारी अजाक

इंस्पेक्टर उमेश साहू चौकी प्रभारी बेलगहना

इंस्पेक्टर कृष्णकांत सिंह प्रभारी जिविशा

Exit mobile version