सूने मकान से 15 लाख की चोरी, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 महिला और अपचारी बालक भी शामिल बन

आनंद मिश्रा @बलरामपुर। कुसमी के थानपारा में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 1 महिला और 1 अपचारी बालक शामिल है। 17 मई की रात ताला बंद सूने माकान से सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी समेत करीब 15 लाख से अधिक की चोरी कर आरोपी फरार हो गए थे। चोरों की धरपकड़ के लिए  एसडीओपी कुसमी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में चोरी करने के तरीके एवं पूर्व में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की निशानदेही पर दिन-रात मेहनत कर कुसमी पुलिस द्वारा 72 घंटे के भीतर 15 लाख से अधिक की चोरी करने वाले आरोपियों को धर दबोचा गया।

 17. मई  की दरम्यानी रात को प्रार्थी नंदलाल गुप्ता पिता जगदीश साव उम्र 41 वर्ष ग्राम. कुसमी थानपारा के घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करके चोरी कर लिया था। जिस पर प्रार्थी ने 17 मई को थाना कुसमी में रिपोर्ट कराया कि अज्ञात चोरों ने इसकी घर में चोरी करके करीबन 14 लाख के जेवर नगदी 1.50 लाख रूपये और एक मोबाईल फोन को चोरी कर लिया है। उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

जानिए क्या है पूरा मामला

 जिस पर पुलिस महानिरीक्षक  सरगुजा  रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  मोहित गर्ग के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को प्रकरण में कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित करके चोरी किये गये माल की बरामदगी एवं आरोपियों की धर पकड़ के निर्देश दिये गये।  पुलिस अधीक्षक  ने चोरी की वारदात की कार्यप्रणाली की जानकारी लेकर क्षेत्र के पुराने चोरों के संबंध में एसडीओपी रितेश चौधरी को क्लू देकर मार्गदर्शन दिया। 

जिस पर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी और थाना कुसमी की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करके क्षेत्र चोरों संबंध में जानकारी एकत्र कर पता तलाशी की जिस पर कुसमी के आदतन चोर साकीर अंसारी उर्फ छोटू के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर उसे भण्डरिया जिला गढ़वा झारखण्ड से रातो-रात गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के मामले में इसी साल फरवरी में जमानत पर रिहा होने के बाद पैसे की तंगी होने के कारण मैने अपने साथियों जावेद खान एवं एक अपचारी बालक के साथ अपने घर के आसपास रैकी करके पता किया तो मेरे घर के रहने वाले ठेकेदार नंदलाल गुप्ता अपने घर में तालाबंदी करके बाहर गया हुआ था, जो मौका देखकर हम तीनों उसके घर की घेराबंदी करके रात में उसके घर का मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसकर उसके घर के अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और गुल्लक में रखे पैसे चोरी करके अपने घर गया।

वहां पर चोरी के पैसे को मैने अपने बड़े भाई राजा उर्फ तालीब अंसारी को 10 रूपये नोट का बंडल निकालकर दिया। अपनी भाभी असगरी खातून को एक जोड़ी सोने का ब्रिज बाली दिया तथा 20 रूपये के नोट का बंडल भी उसे दिया रातोरात अपनी भाई की मोटर सायकल में चोरी के सामान के साथ मैं, अपचारी बालक और जावेद भण्डरिया के लिए रवाना हुए जहां बरगढ़ के पास मेरा एक्सीडेण्ट होने से शरीर में चोट आई। तब अपचारी बालक और जावेद ने मुझे मेरे बड़े पिता के घर छोड़ दिया। चोरी के पैसे मे से मैने 5 हजार रूपये सोने की अंगूठी और एक चांदी का सिक्का देकर उन्हें वापस भेज दिया। भण्डरिया में मैने अपने जीजा मकसूद को एक सोने का हार एक सेट सोने का बड़ा हार सोने का एक मांग टीका और अपनी बहन रानी बानों को सोने का 03 नग चैन एक लेडिज अंगूठी सोना चांदी के सामान को मैने अपने बैग में रखकर वहीं छिपा दिया था इस प्रकार मैने अपने साथियों और वालों को चोरी का सामान बांटकर और छुपाकर रख दिया। उक्त चोरों से थाना कुसमी पुलिस के द्वारा पूछताछ कर सोने चांदी का पूरा माल बरामद करने में सफलता मिली है जो आरोपीगण 1. साकीर अंसारी उर्फ छोटू पिता सत्तार अंसारी उम्र 23 साल साकिन कुसमी 2. मो. तालीब अंसारी उर्फ राजा पिता सत्तार अंसारी उम्र 25 वर्ष साकिन कुसमी 3. जावेद खान पिता इलियास खान उम्र 19 वर्ष साकिन बलरामपुर 4 मकसूद खान पिता सत्तार खान उम्र 26 वर्ष साकिन छतवा चौकी विजयनगर 5. रानी बानों पति मकसूद उम्र 20 वर्ष साकिन छतवा चौकी विजयनगर 6. असगरी खातून पति तालीब अंसारी उम्र 21 वर्ष साकिन कुसमी एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर थाना कुसमी के अपराध क्रमाक 23/2023 धारा 457,380,411,34 भादवि के तहत न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।

Exit mobile version