Chhattisgarh में 1368 नए मरीज, 2.66 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 7 मरीजों की मौत

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1368 नए मरीज मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या 2.66 लाख पहुंच चुका है। वहीं कुल एक्टिव केस 17,040 है। कुल 1636 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि 7 लोगों की आज कोरोना से मौत हुई है।

Chhattisgarh: गृहमंत्री ने की सुकमा पुलिस कप्तान के कार्य की सराहना, ट्वीट कर लिखा- पुलिस विभाग पूरे समर्पण और अदम्य साहस से जनता की सेवा में लगी

(Chhattisgarh) रायपुर में आज सबसे ज्यादा 164 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 120, राजनांदगांव में 72, बालोद में 61, बेमेतरा में 15, कबीरधाम में 30, धमतरी में 58, बलौदाबाजार में 63, महासमुंद में 69, गरियाबंद में 10, बिलासपुर में 123, रायगढ़ में 105, (Chhattisgarh) कोरबा में 75, जांजगीर में 95, मुंगेली में 9, जीपीएम में 11, सरगुजा में 77, कोरिया में 35, सूरजपुर में 77, बलरामपुर में 17, बस्तर में 9, कोंडगांव में 7, दंतेवाड़ा में 10, सुकमा में 1, काकेर में 16, नारायणपुर में0, बीजापुर में 4 नये मरीज मिले हैं।

Exit mobile version