महादेव सिंडिकेट के 13 सिम सप्लायर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के नंबरों ऑपरेट हो रहे विदेशों से

रायपुर। महादेव बुक सिंडिकेट को सिम उपलब्ध कराने वाले एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने सिंडिकेट के सदस्यों को जो सिम दिया था, उनका इस्तेमाल UAE, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में किया गया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार महादेव सट्‌टा खिलाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद म्यूल बैंक अकाउंट्स के नंबर्स की जांच की गई। इस जांच के दौरान 7063 फर्जी सिम कार्ड और 590 मोबाइल की पहचान हुई है, जिन्हें डिएक्टिवेट किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि नए सिम लेने या सिम पोर्ट कराने आए ग्राहकों के डबल थंब स्कैन और आई ब्लिंक का उपयोग कर ई-केवाईसी के जरिए अतिरिक्त सिम चालू करते थे।

आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी वाले ग्राहकों का विवरण डी-केवाईसी से खुद ही वेरीफाई कर सिम जारी करते थे। इन फर्जी सिम कार्ड्स को म्यूल अकाउंट के ब्रोकरों और संचालकों को बेचा जाता था, जो पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और मुंगेली के लोग शामिल हैं। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस की टीम इस मामले में गहरी जांच कर रही है और जल्द ही सिंडिकेट के बाकी आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Exit mobile version