रायपुर। कोरोना काल में बंद की गई छत्तीसगढ़ की 13 से अधिक लोकल ट्रेनों को अब दोबारा शुरू किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने सोमवार से इन ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद जोन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेंगी।
इन ट्रेनों की बहाली से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। खासकर छात्रों, दैनिक यात्रियों, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया था मुद्दा
हाल ही में हुई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन की मांग की थी। साथ ही बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग भी रखी गई, ताकि रीवा से आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके।
हालांकि, जगदलपुर से चलने वाली 10 ट्रेनें 15 जुलाई को शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। ये ट्रेनें ओडिशा के कोरापुट तक ही जाएंगी और वहीं से लौट जाएंगी। जगदलपुर और किरंदुल तक आज ट्रेनें नहीं पहुंचेंगी।
बैठक में इन मुद्दों पर हुई थी चर्चा
बैठक में सांसदों ने रेलवे अधिकारियों पर संवाद की कमी का मुद्दा उठाया। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रेल मंत्री के निर्देशों के बावजूद नई रेल लाइनों के अलाइनमेंट जैसे मुद्दों पर सांसदों से चर्चा नहीं हो रही है, जो गलत प्रक्रिया है। बैठक में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने, स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस फैसले से आम लोगों को अब यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।