बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादला और पोस्टिंग आदेश जारी किया है। इसमें सिविल जजों का तबादला करने के साथ ही नई पदस्थापना भी की गई है। इसके साथ ही कई जेएमएफसी (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) का स्थानांतरण कर राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर में डिप्टी डायरेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी की अलग से पदस्थापना आदेश जारी किया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 100 से अधिक सिविल जज वर्ग दो का भी तबादला आदेश जारी किया है।
हाईकोर्ट से जारी आदेश के मुताबिक निचली न्यायिक सेवा के तहत रायपुर में पदस्थ सिविल जज सुमित कुमार हरसयाना को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर (Chhattisgarh State Judicial Academy Bilaspur) के उप निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह निचली न्यायिक सेवा के ही सिविल जज क्लास टू लोकेश पटले को देवभोग से प्रशासनिक अधिकारी राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर में नियुक्ति दी गई है।