दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह एपिसोड सुबह 11 बजे रेडियो और अन्य माध्यमों से प्रसारित होगा। इस बार पीएम मोदी अपनी हालिया घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्राओं से जुड़ी बातें साझा कर सकते हैं। साथ ही, इंडिया-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) और स्वतंत्रता दिवस के आगामी कार्यक्रमों पर भी बात हो सकती है।
124वें एपिसोड के लिए सरकार ने आम जनता से नए भारत की भावना से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियों और विचारों के सुझाव मांगे थे। ‘मन की बात’ का यह एपिसोड भी इन्हीं कहानियों पर केंद्रित रहने की संभावना है। ‘मन की बात’ 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं जैसे फ्रेंच, चीनी, अरबी, तिब्बती, और फारसी में प्रसारित होती है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से ब्रॉडकास्ट किया जाता है।
पिछले एपिसोड्स में भी पीएम मोदी ने योग दिवस, इमरजेंसी, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। ‘मन की बात’ का उद्देश्य आम नागरिकों से जुड़ना और प्रेरणादायक कहानियों को साझा करना है। यह कार्यक्रम अब भारत की जन-आवाज बन चुका है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है।