12 साल का इंतजार खत्म, भारत को मिली  शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने रच दिया इतिहास


नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को इस हार के कारण सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा है। इससे पहले टीम इंडिया साल 2012 में कोई घरेलू टेस्ट सीरीज हारी थी। यानी कि कुल 12 सालों के बाद भारतीय टीम को ऐसी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी बार इंग्लैंड की टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में भारत को 113 रनों से हराया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 79.1 ओवर में 259 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और वह 156 रन पर ऑलआउट हो गए। इसी के साथ कीवी टीम के पास 103 रनों की लीड हासिल हो गई।

Exit mobile version