दिल्ली। शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है और संसद में लंबित विधेयकों पर चर्चा और पारित करने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। सोमवार को सरकार एटॉमिक एनर्जी अमेंडमेंट बिल पेश करेगी। यह बिल देश के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों को काम करने का मौका देगा। इसके अलावा कॉर्पोरेट बिल, हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल जैसे जरूरी विधेयकों पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, SIR यानी चुनाव सुधारों के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा हंगामे की संभावना बनी हुई है।
संसद में पिछले दस दिनों की कार्रवाई काफी चर्चा में रही। 1 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन बिल पेश किए, जिसमें मणिपुर GST बिल पास हुआ। 2 दिसंबर को SIR पर बहस के लिए विपक्ष को मनाया गया। 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल के भाजपा सांसदों से मुलाकात की। 4 दिसंबर को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार विदेशी मेहमानों से नेता प्रतिपक्ष से मिलने नहीं देती।
5 दिसंबर को DMK सांसद टीआर बालू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बीच तीखी बहस हुई। 8 दिसंबर को वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर लोकसभा में चर्चा हुई। 9 दिसंबर को लोकसभा में SIR पर और राज्यसभा में वंदेमातरम पर चर्चा हुई। 10 दिसंबर को राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को SIR पर डिबेट के लिए चैलेंज किया।
11 दिसंबर को लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद चर्चा में रहा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसदों को ई-सिगरेट पीते पाया। 12 दिसंबर को राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण के मुद्दे को उठाया और सरकार से योजना बनाने की मांग की।
आज एटॉमिक एनर्जी बिल पेश होने के साथ ही संसद में निजी क्षेत्र को परमाणु ऊर्जा में काम करने का मार्ग खुलेगा। इससे ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिनों में अन्य विधेयकों पर भी तेजी से चर्चा और पारित करने की संभावना है।
