श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अमीरा कदल लालचौक इलाके में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंककर सुरक्षा बलों पर हमला किया, जिसमें दस लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड से हमला किया. घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारी ने कहा कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।