बिलासपुर। बिलासपुर में अटल आवास के नीचे बदमाशों ने आग लगाकर उत्पात मचा दिया। शुक्रवार तड़के अशोक नगर स्थित अटल आवास के पास खड़ी एक बाइक में आग लग गई, जो देखते ही देखते 10 बाइक और साइकिलों तक फैल गई। इससे वहां खड़ी सभी गाड़ियां जलकर राख हो गईं।
जब तक लोग जागे और दमकल को सूचना दी गई, तब तक नुकसान बहुत हो चुका था। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक 10 बाइक पूरी तरह जल चुकी थीं। पुलिस ने मामले को शार्ट सर्किट का बताया है। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई है।
आसपास के लोग अचानक धू-धू करते आग की आवाज सुनकर दहशत में आ गए। उन्होंने मौके पर आकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल की संयुक्त कार्रवाई के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस आगजनी से भारी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगामी कार्रवाई पर ध्यान दे रही है।
