विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष रहे मौजूद

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई।

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की रूपरेखा और विषयों पर चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी दलों के सहयोग की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी ताकत से उठाएगा। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने सदस्यों को सत्र की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

Exit mobile version