रायपुर ड्रग्स केस: नव्या-विधि समेत 5 आरोपी जेल भेजे गए

रायपुर। रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन और दिल्ली से मंगाई गई MDMA जैसी खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई करने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया।

इनके साथ ही ऋषि राज टंडन, मोनू बिश्नोई और हर्ष आहूजा को भी अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को जेल भेजने का आदेश दिया है। पुलिस ने इस दौरान किसी भी आरोपी के खिलाफ रिमांड की मांग नहीं की। माना जा रहा है कि अब तक की पूछताछ में पुलिस को पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। नव्या और विधि को लेकर कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पेशी के दौरान नव्या अपना चेहरा छिपाती नजर आई।

यह केस रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है। जांच में सामने आया है कि इस ड्रग्स नेटवर्क से करीब 850 रईसजादे जुड़े हुए थे। इनमें बड़े होटल कारोबारियों और नेताओं के बेटों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस हाई-प्रोफाइल केस ने राज्य में ड्रग्स सप्लाई चेन की गहराई को उजागर कर दिया है।

Exit mobile version