रायपुर में आज से रोज सुबह आधे घंटे बिजली रहेगी गुल

रायपुर। गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने के लिए रायपुर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। अब 1 मई से 15 जून तक हर दिन सुबह 6:15 से 6:45 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

यह फैसला नगर निगम आयुक्त विश्वदीप की सिफारिश पर किया गया है। इस दौरान जल संकट प्रभावित इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी ताकि लोग टुल्लू पंप का ज्यादा इस्तेमाल न करें। दरअसल, लोग जब टुल्लू पंप चलाते हैं तो पाइप लाइन में दबाव कम हो जाता है और दूर के इलाकों तक पानी नहीं पहुंच पाता।

VIP इलाकों को मिली छूट

इस नियम से ऑफिसर्स कॉलोनी और वीआईपी इलाकों को छूट दी गई है। इन इलाकों में बिजली सप्लाई जैसी की तैसी रहेगी। बिजली कटौती का असर मोचीपारा, सूर्या नगर, डबरापारा, बुनियाद नगर, भनपुरी, शंकर नगर, तुलसीनगर, आदर्श नगर, आम बगीचा, गोपाल नगर, अशोक नगर, गुढ़ियारी, संतोषी नगर, मठपुरैना, विकास नगर, सांईनाथ कॉलोनी, द्वारिका विहार, दया नगर, दुबे कॉलोनी और भीमनगर जैसे 100 से ज्यादा इलाकों में होगा। पावर कंपनी ने बताया कि शाम को जल आपूर्ति के समय बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाएगी। यानी केवल सुबह के समय बिजली कटेगी।

Exit mobile version