बारिश में भीगकर रील बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी कड़कड़ाती बिजली

सीतामढ़ी। जिले में बारिश हो रही है, जिसमें बच्चे और युवक-युवतियां रील्स बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में जिले की एक बच्ची का वीडियो सामने आया है, जो बारिश में भीगकर छत पर रील बना रही है, तभी आसमान से कड़कड़ाती बिजली गिरी। हालांकि, लड़की बाल-बाल बच गई। ये घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है। लड़की अपनी सहेली के साथ छत पर रील रिकॉर्ड करवा रही थी, तभी यह हादसा हुआ है।

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की का नाम सानिया कुमारी है, जो मुखिया राघवेंद्र भगत उर्फ कमाल भगत की पुत्री बताई जा रही है। बिजली लड़की के पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर गिरी है। बिजली गिरने का पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया है। सानिया अपने पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर झूम-झूमकर बारिश का आनंद ले रही थी और उसकी सहेली उसका वीडियो बना रही थी, तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी।

Exit mobile version