पेरिस में गोल्ड जीतने के बाद आई बड़ी खबर, अरशद नदीम का हुआ डोप टेस्ट

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. अरशद पाकिस्तान के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले इंडिविजुअल एथलीट बने. अरशद नदीम की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को हराया. नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल हासिल हुआ. वैसे अरशद नदीम की इस जीत के बाद बड़ी खबर ये आई है कि उनका स्टेडियम में डोप टेस्ट भी किया गया. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरशद नदीम 2 से 3 घंटे तक स्टेडियम में रहे.

अरशद नदीम का डोप टेस्ट

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जैवलिन थ्रो का मुकाबला खत्म होने के बाद मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों को स्टेडियम में रोका गया. इसके बाद उनका डोप टेस्ट किया गया. ये ओलंपिक के नियमों में ही शामिल है. मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का इवेंट के बाद डोप टेस्ट किया जाता है. मतलब अरशद नदीम के साथ-साथ भारत के नीरज चोपड़ा और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स का भी डोप टेस्ट किया गया.

Exit mobile version