तस्करों की नई तरकीब…स्कॉर्पियो से कर रहे लकड़ी की तस्करी, वाहन समेत इमारती लकड़ी जब्त

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में लकड़ी तस्करी का मामला सामने आया है। तस्करों ने स्कॉर्पियों वाहन से लकड़ी की तस्करी कर रहे थे।
तभी मंडी बैरियर के पास वाहन एक ट्रक से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो वाहन और उसमें लदे तीस नग साल की लकड़ी को जब्त कर लिया। तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। वाहन पर खून के धब्बे मिले हैं, जिससे यह आशंका है कि दुर्घटना में तस्करों को गंभीर चोटें आई हैं। वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम 1927 और छत्तीसगढ़ वन उपज एवं व्यापार अधिनियम 1969 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version