जगदलपुर। बस्तर जिले के माचकोट रेंज के अंतर्गत ग्राम तरईगुड़ा में शुक्रवार रात वन विभाग की टीम ने एक घर में चीतल का मांस, टंगिया और चाकू जब्त किया। यह मांस शिकार के बाद पकाया जा रहा था, लेकिन जैसे ही टीम वहां पहुंची, आरोपी फरार हो गए थे।
वन विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम तरईगुड़ा में पांच ग्रामीणों ने चीतल का शिकार किया और एक घर में मांस पका रहे थे। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर घर का ताला तोड़ा और अंदर जाकर मांस, टंगिया और चाकू बरामद किए।
वन विभाग ने बताया कि इस मामले में वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन वे फरार हैं। वन विभाग और स्थानीय पुलिस मिलकर आरोपियों की तलाश कर रही है।मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा और वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अवैध शिकार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।